भारतीय जवानो का जज्बा देख कर बौखलाया चीन।

 LAC पर चल रहे भारत और चीन के बीच तनाव में अब नया मोड़ ले लिया है। चीन के LAC में भारत का एरिया कब्जाने के जवाब में पिछले दिनों भारतीय जवानो ने साहस का परिचय दिखाते हुए कुछ स्ट्रेटेजिक पहाड़ियों पर कब्ज़ा कर लिया है। जिसके बाद से ही चीन बौखलाया हुआ है, चीन की बोखलाहट उनके सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स तथा CGTN बयां कर रहे है और मनगढंत कहानिया लिख कर भारत को डराने की कोशिश कर रहे है। भारत के जवाब देने के लिए चीन ने एक बार फिर से मनगढंत कहानी दुनिया को सुनाई है और कहा है की भारतीय जवानो ने चीन की तरफ फायरिंग की है जबकि भारतीय फौज ने इसका पूरी तरह खंडन करते हुए कहा है की ये बातो में सचाई नहीं है और चीन इस तरह की हरकते करता रहता है , दुनिया चीन से अच्छी तरह वाकिफ है। भारतीय विदेश मंत्री की मने तो हालत बिगड़ते जा रहे है और चीन भारत को बार बार उकसा रहा है, भारत शांति से बातचीत के जरिये रास्ता निकलना चाहता है लेकिन चीन इसमें दिलचस्पी नहीं रखता। इसका उदहारण चीन ने अरुणाचल के क्षेत्र के आसपास के शिकार करने गए 5 भारतीय नागरिको को बंधक बना लिया है , इस तरह की घटनाये चीन करता रहता है, दूसरी और चीन भारत में नार्थईस्ट के एरिया में इंसर्जेन्सी को सपोर्ट करता है और नक्सल ग्रुप को सहायता प्रदान करता है, इनसब बातो से ये पता चलता है चीन भारत से बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है और भारत के ऊपर हमेशा एज चाहता है। वही भारत अब 1962 का भारत नहीं है और पूरी तरह जवाब देने में सक्षम है। 

हम उम्मीद यही करेंगे की हालत बेहतर हो और बातचीत से मामला सुलट जाए अन्यथा अगर लड़ाई की तरफ हालत बढ़ते है तो किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा क्यूंकि ये जुंग सिर्फ भारत चीन तक ही सीमित नहीं रहेगी इसका असर पूरी दुनिया में दिखाई देगा। दुनिया में दो गुटों में बट चुकी है जहाँ एक तरफ चीन पाकिस्तान और ईरान होंगे वही दूसरी तरफ भारत अमेरिका जापान ऑस्ट्रेलिया तथा साउथ चीन झील के आसपास वाले देश भीं होंगे और इसका नुक्सान पूरी दुनिया में दिखाई देगा।  

हम एक बार फर उम्मीद करते है जल्द ही हालत बेहतर होंगे और दुनिया में शांति कायम होगी। 



Post a Comment

0 Comments